रायपुरःमुख्य सचिव की बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और रायपुर एसपी अजय यादव समेत नगर निगम कमिश्नर ने शहर के अलग-अलग इलाकों का जायजा लिया. राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों ने बाजार का औचक निरीक्षण किया, साथ ही दुकानदारों को फटकार लगाई गई. कुछ दुकानदारों की दुकान भी सील की गई.
इसके अलावा कलेक्टर और एसपी ने शहर के 17 कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया. रायपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों और आम लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात उन्होंने कही. निरीक्षण के दौरान जयस्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण कलेक्टर ने पेट्रोल पंप को भी सील करवा दिया.
प्रशासन हुआ सख्त
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि रात 9 बजे के बाद कोई दुकान खुली हुई पाई गई, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जो दुकानें खुली हुई मिलेंगी, उन्हें 15 दिनों के लिए सील किया जाएगा. वहीं होटल के लिए 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. अगर रात 10 बजे के बाद होटल खुला हुआ मिला, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. बाजारों में जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे, कलेक्टर ने उन्हें भी फटकार लगाई.