छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट के 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित - 13834 new corona patients found on Monday in Chhattisgarh

रायपुर एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट (Corona infection at Raipur Airport) हुआ है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) भी सुरक्षित नहीं बचा. एयरपोर्ट पर एक साथ 16 स्टाफ संक्रमित मिले हैं. 4 एयरपोर्ट स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 12 स्टाफ का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

Raipur Airport Photo
रायपुर एयरपोर्ट फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 4:07 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण पूरे प्रदेश लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. रायपुर एयरपोर्ट पर एक साथ 16 एयरपोर्ट स्टाफ संक्रमित मिले हैं. एयरपोर्ट निर्देशक राकेश सहाय (Airport director Rakesh Sahai) ने इसकी जानकारी दी है. 4 एयरपोर्ट स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 12 स्टाफ होम आइसोलेशन में हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर अलग बनेंगे

3 दिनों में 35000 से ज्यादा कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. 3 दिनों में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचने वालों की संख्या भी बढ़ी है. प्रदेश में 3 दिनों में 35000 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. 16 अप्रैल को कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 11860 मरीज ठीक हुए हैं. 17 अप्रैल को 9079 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

अंतहीन दर्द: दुर्ग में कोरोना से मौत के बाद डेड बॉडी के लिए परिजन भटकने को मजबूर


छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 13834 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना से सोमवार को प्रदेशभर में में 165 लोगों की हुई मौत हुई है. लगातार 5 दिनों से रोजाना प्रदेश में कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13,834 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार को रायपुर में रिकॉड 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केवल रायपुर में ही 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details