रायपुर: जिले के आरंग क्षेत्र में रेत खनन पर प्रतिबंध के बाद भी महानदी के किनारे स्थित घाटों से रेत का अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. खनन की शिकायत मिलने पर आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा के नेतृत्व में राजस्व विभाग और आरंग पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है, जिसमें से हल्दीडीह रेत घाट से 15 ट्रैक्टर जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि महानदी में पानी बढ़ने के बाद भी घाट में मजदूरों के माध्यम से ट्रैक्टरों में रेत भरा जा रहा था. सभी जब्त ट्रैक्टरों को कार्रवाई के लिए खनिज विभाग रायपुर को सौंप दिया गया है.
आरंग में 15 ट्रैक्टर जब्त आगे भी की जाएगी कार्रवाई
आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने बताया कि आरंग में महानदी से लगे रेत घाटों में राजस्व विभाग नजर रख रही है. जब भी रेत का अवैध खनन और परिवहन की शिकायत विभाग को मिलती है, तत्काल कार्रवाई की जाती है. साथ ही शिकायत मिलने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
आरंग में अवैध रेत परिवहन करते 15 ट्रैक्टर जब्त खनन-परिवहन के साथ भंडारण भी
बता दें कि प्रतिबंध के बाद भी आरंग क्षेत्र में रेतघाट से रेत का खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है. इसे देखते हुए आरंग राजस्व विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद रेत माफिया अवैध रूप से खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा आरंग क्षेत्र के महानदी में जितने रेतघाट हैं, वहां खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए निजी और शासकीय जमीनों पर रेत का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है. रेत को इकट्ठा कर रेत माफिया अधिक दामों में बेच रहे हैं. रेत का अवैध भंडारण मुख्य रूप से चिखली, हल्दीडीह, कागदेही, बेनीडीह, राटाकाट, पारागांव, गौरभाट, कुम्हारी में किया जा रहा है.