रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) में दर्जन भर से अधिक थाना प्रभारियों के तबादले (Transfer of Station in Charges) किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक (Police Officer) प्रशांत अग्रवाल ने 15 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है. हाल ही में खाली में पदोन्नत होने वाले टीआई आरके मिश्रा और नरेंद्र बंछोर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापना मिली है. जबकि गुढ़ियारी टीआई सत्य प्रकाश तिवारी को सिविल लाइन थाने का नया प्रभारी बनाया गया है. वहीं कबीरनगर थाना के टीआई गिरीश तिवारी को साइबर सेल का प्रभारी बनाया है.
चार्ज संभालने के 17 दिन बाद तबादला आदेश
15 थाना प्रभारी का तबादला, गिरीश के जिम्मे साइबर सेल सिविल लाइन भेजे गए सत्य प्रकाश
रायपुर एसपी का चार्ज संभालने के 17 दिन बाद ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थानों के प्रभारियों की अदला-बदली की है. इसके तहत 15 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है.
पुलिस अधीक्षक का कार्यालय
रायपुर एसपी का चार्ज संभालने के 17 दिन बाद ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थानों के प्रभारियों की अदला-बदली की है. रायपुर पुलिस महकमें में यूं तो एसपी प्रशांत अग्रवाल के चार्ज लेने के बाद से ही थाना प्रभारियों के ट्रांसफर की चर्चा थी. पिछले 3 दिनों में जिस तरह से चाकूबाजी और मारपीट के मामले सामने आए हैं, उसके बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 15 थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है.