छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: लगातार बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट - temperature in chhattisgarh

देखिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान...

WEATHER UPDATE
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

By

Published : Jul 15, 2020, 9:31 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से एक ओर जहां किसान खुश हैं, वहीं बांधों में भी पानी लबालब भर गया है. बारिश के बाद से ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम ठंडा बना हुआ है. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. देखिए प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान.

WEATHER UPDATE
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 32°C 26°C
बिलासपुर 32°C 26°C
दुर्ग 32°C 25°C
अंबिकापुर 29°C 24°C
कोरबा 32°C 26°C
बस्तर 29°C 23°C
रायगढ़ 32°C 26°C
बलौदाबाजार 33°C 26°C
राजनांदगांव 32°C 25°C
जशपुर 28°C 23°C
धमतरी 32°C 25°C
महासमुंद 32°C 25°C

छत्तीसगढ़ में पिछले 25 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से छोटे-बड़े बांध उफान पर हैं. पिछले कुछ दिन में छोटे बांध 100 फीसदी तक भर चुके हैं. कुछ दिनों में जलस्तर बढ़ने पर बांध का पानी छोड़ा जाएगा. प्रदेश के 4 मध्यम बांध भी लबालब हैं. उनमें 90 से 95 प्रतिशत तक पानी भर चुका है.

बांधों का बढ़ा जलस्तर

  • 10 जून को दुर्ग के खपरी डैम में महज 55 फीसदी पानी था, लेकिन आज की स्थिति में यहां 100 फीसदी पानी भर चुका है.
  • रायगढ़ के खमारपाकुट में 69 फीसदी पानी था, जो अब भर चुका है.
  • मुंगेली के मनियारी में 86 फीसदी पानी था. यहां पानी भरने के बाद गेट खोला गया और पानी छोड़ा भी गया है.
  • सोंढुर जलाशय करीब 75 फीसदी भर गया है.
  • दुधवा जलाशय 70 फीसदी तक भर गया है.
  • प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय पंडित रविशंकर शुक्ल जलाशय में अभी 55 फीसदी तक ही पानी आया है.

पढ़ें: बहते पानी में बुजुर्ग हुआ लापता, 24 घंटे से तलाश जारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई शहरें में सड़कों पर पानी भरने लगा है. इसके साथ ही निचली बस्तियों में भी जगह-जगह पानी भर गया है. तेज बारिश की वजह से मिनी नियाग्रा कहा जाने वाला चित्रकोट जलप्रपात अपने पूरे उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details