छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम की MIC बैठक: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए घर-घर से जुटाई जाएगी जानकारी - chhattisgarh news

रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) में बुधवार को मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा की गई.

MIC meeting of raipur nagar nigam
रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक

By

Published : Jun 9, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 10:24 AM IST

रायपुर:नगर निगम रायपुर (Raipur Nagar Nigam) में बुधवार को मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में नगर निगम अब घर-घर प्रॉपर्टी की डिटेल जुटाएगी. निगम शहर की प्रॉपर्टी टैक्स के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करेगा. वहीं कमल विहार परियोजना को नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव पर फिलहाल फैसला नहीं हो पाया है.

रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक खत्म

महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Aijaz Dhebar) की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा की गई. बैठक में कमल विहार परियोजना को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भी आया था. जिस पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, जब तक कमल विहार परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो जाती, तब तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. वहीं प्रॉपर्टी टैक्स के लिए रायपुर नगर निगम घर-घर से संपत्ति का ब्यौरा जुटाएगा.

पढ़ें- सरगुजा: 18+ आयु वर्ग के वैक्सीन पर केंद्र के फैसले से युवा वर्ग खुश, बोले- 'देर आए दुरुस्त आए'

नगर निगम, क्षेत्र के हर घर का रखेगा हिसाब

रायपुर महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Aijaz Dhebar) ने बताया कि बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हुई है. कुछ नामकरण के थे, वहीं कुछ प्रमुख एजेंडे थे. जैसे सिटी कोतवाली में दुकानों पर माननीय न्यायालय ने जो आदेश दिए हैं, उनको यहां विस्थापित करना है. वहीं कमल विहार परियोजना को नगर निगम में हस्तांतरण को लेकर प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो पाया है. उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक खत्म

पढे़ं- ऐसा क्या है कोंडागांव के इस गांव में कि कभी नहीं खुलता पंचायत भवन का ताला

शहर में किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं वूसला गया

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि राजस्व में 30 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. लगभग रायपुर शहर में 3 लाख 8 हजार मकान है, जिसमें से 2 लाख 46 हजार मकानों से टैक्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि टैक्स की वसूली को लेकर सभी मकान मालिकों को फॉर्म वितरित किए जाएंगे. जिममें मकान, संपत्ति की जानकारी देनी होगी. उसके हिसाब से टैक्स वसूली को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details