प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने से लेकर परीक्षार्थियों को बांटने की प्रक्रिया दुरुस्त रहेगी. पहले स्तर पर पेपर सेंटर तक पहुंचाने की ऑनलाइन ट्रैकिंग हुई. दूसरे स्तर पर सेंटर सुपरिटेंडेंट दो आब्जर्वर के साथ सीलबंद लिफाफा खोला गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है. अंतिम स्तर पर इंवीजिलेटर क्लास रूम में जाकर बच्चों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलेगा.
पिछले साल प्रश्न पत्र लीक होने से CBSE सतर्क, परीक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी - थ्री लेयर सिक्योरिटी
रायपुर: CBSE की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पिछली बार प्रश्न पत्र लीक होने से सीबीएसई ने सबक लिया और इस बार तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं.
CBSE परीक्षा आज से शुरू
परीक्षा की प्रक्रिया को बनाया गया पारदर्शी
परीक्षा की गोपनीय सामग्री की जिओ टैग के जरिए निगरानी होगी और उसका पता भी लगाया जाएगा. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है. सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर भ्रामक खबरें देना या अफवाह फैलाना कदाचार माना जाएगा. इतिहास के तौर पर पहली बार कई संवेदनशील सेंटरों पर धारा 144 लागू रहेगी.
छात्रों के लिए जरूरी बातें
- प्रश्न पत्र में जवाब देने के 33% अतिरिक्त विकल्प होंगे पहले सिर्फ 10% अतिरिक्त विकल्प होते थे.
- 25% प्रश्न बहुविकल्पी होंगे पहले ऐसे प्रश्न 10% ही होते थे.
- क्रिएटिव जवाब देने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त अंक दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर वक्त पर पहुंचने के लिए छात्र एग्जाम सेंटर लोकेटर एप डाउनलोड कर सकते हैं.
- छात्र पहले की तरह आरटीआई के जरिए अपनी आंसर शीट देख सकेंगे.