छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर, 14 नए केस के साथ आंकड़ा 800 के पार - रायपुर लेटेस्ट न्यूज़

राजधानी रायपुर में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में लगातार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 पार पहुंच गया है.

14 new corona infected patients found
14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Jul 14, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 6:39 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इन दिनों राजधानी रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. शहर के कई इलाकों से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें DKS अस्पताल से 5, एम्स से 2 और अन्य जगहों से मरीज मिले हैं.

14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

राजधानी में अब तक 830 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से करीब 483 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं अब तक राजधानी में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग आ रहे हैं संपर्क में

अब कोरोना संक्रमण के संपर्क में जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग भी आ रहे हैं. सोमवार को सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले उनका पीएसओ भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि महापौर ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

एक ही दिन में रायपुर में मिले थे 90 कोरोना संक्रमित मरीज

बीते सोमवार को प्रदेश और रायपुर में अब तक का रिकॉर्ड सर्वाधिक 184 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रायपुर का भी रिकॉर्ड टूट गया है. रायपुर में भी 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.

3000 से अधिक मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. प्रदेश के 4000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3000 से अधिक मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 1000 से अधिक एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज प्रदेश संबंधित कोविड अस्पताल में जारी है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details