रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इन दिनों राजधानी रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. शहर के कई इलाकों से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें DKS अस्पताल से 5, एम्स से 2 और अन्य जगहों से मरीज मिले हैं.
राजधानी में अब तक 830 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से करीब 483 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं अब तक राजधानी में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग आ रहे हैं संपर्क में
अब कोरोना संक्रमण के संपर्क में जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग भी आ रहे हैं. सोमवार को सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले उनका पीएसओ भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि महापौर ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.