छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: SBI के जोनल दफ्तर में 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

रायपुर के बैरन बाजार स्थित SBI के जोनल दफ्तर में 14 कर्मचारी एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है.

14 employees found corona positive
एसबीआई के जोनल ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Mar 27, 2021, 2:07 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में स्थिति काफी खराब हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर की पीक प्रदेश में देखी जा सकती है. अभी पिछले 2 दिनों से प्रदेश में लगातार 2 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी शहर के बैरन बाजार स्थित SBI के जोनल दफ्तर में 14 कर्मचारी एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. जिसको देखते हुए 48 घंटे के लिए जिला प्रशासन ने बैरन बाजार के SBI ऑफिस को सील कर दिया है.

दफ्तर को किया गया सैनिटाइज

एक साथ 14 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. लिहाजा अब SBI दफ्तर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. शुक्रवार को पूरे दिन दफ्तर बंद रहा. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. इसके पहले जयस्तंभ चौक स्थित बैंक ऑफिस में भी कुछ कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं.

जशपुरः धारा 144 लागू होने के बाद भी धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी

जिले में धारा 144 लागू

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. बाजारों में और सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर 200 रुपये लगने वाला फाइन भी अब 500 रुपये कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार पार

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में प्रदेश में आंकड़ा 2 हजार के पार हुआ है. शुक्रवार को प्रदेश में 2 हजार 419 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. कुल 14 लोगों की मौत हुई है.
  • दुर्ग में सबसे ज्यादा 913 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
  • रायपुर में 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
  • पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार 318 पहुंच गया है.
  • प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी 4 हजार पार कर चुका है. प्रदेश में इस वक्त 4 हजार 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की डेथ हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details