छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में 135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षकों का तबादला

By

Published : Jan 6, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 4:01 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. एसएसपी अजय यादव ने 135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षकों का तबादला किया है. इनमें महिला प्रधान आरक्षकों के नाम भी शामिल हैं.

135-constables-and-29-head-constables-transfer-in-chhattisgarh
135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षकों का तबादला

रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी सर्जरी हुई है. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर किया है. तबादले में 135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षक शामिल है. इसके पहले भी कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इन दिनों छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दिन रहा बुधवार

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. जारी आदेश में 135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है. इनमें महिला प्रधान आरक्षकों के नाम भी शामिल है. इसके पहले भी रायपुर SSP अजय यादव ने कई पुलिसकर्मी और अधिकारियों का तबादला किया था. बुधवार को एक बार फिर रायपुर एसएसपी अजय यादव ने तबादला लिस्ट जारी किया है.

पढ़ें: रायपुर पुलिस विभाग के 12 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

कानून व्यवस्था में सुधार लाने किए गए तबादले

पुलिस की मानें तो रायपुर जिले में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के दृष्टिकोण से तबादला सूची जारी की गई है. आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है. अब देखना ये होगा कि रायपुर एसएसपी ने जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. उससे कानून व्यवस्था में कितना और किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा.

5 जनवरी को भी किया गया तबादला

रायपुर में पुलिस विभाग ने 5 जनवरी को भी तबादला किया था. एसएसपी अजय यादव ने राजधानी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले की आदेश जारी किया था. जारी आदेश के मुताबिक 1 निरीक्षक और 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था. आदेश के मुताबिक कुशल प्रसाद शुक्ला को आरक्षित केंद्र से थाना कोतवाली, शशांक सिंह को आरक्षित केंद्र से मौदहापारा थाना, रूपेंद्र कुमार देवांगन को आरक्षित केंद्र से राखी थाना इलाके में और जहीर अहमद निजामी को आरक्षित केंद्र से विधानसभा भेजा गया था.

30 दिसंबर को भी हुआ था तबादला

छत्तीसगढ़ में 30 दिसंबर को भी 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी किए हैं. 6 अधिकारियों को नया प्रभार सौंपा गया था.

  • जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर- रामानुजगंज का प्रभार दिया गया था.
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव तनुजा सलाम को अपर कलेक्टर सरगुजा नियुक्त किया गया था.
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा तीर्थराज अग्रवाल को संयुक्त कलेक्टर मुंगेली बनाया गया था.
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर गजेंद्र सिंह ठाकुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा नियुक्त किया गया था.
  • अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर सौमिल रंजन चौबे को उपसचिव वित्त विभाग और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर बनाया गया था.
  • डिप्टी कलेक्टर बस्तर आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा में नवीन पदस्थापना दी गई थी.
Last Updated : Jan 6, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details