रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अप्रैल को आम नागरिकों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की थी. इस संदेश को सुनकर आठवीं कक्षा की छात्रा शैली जैन ने सीएम कोष में 1 लाख रुपए दान दिया है. शनिवार को 13 वर्षीय छात्रा रायपुर के जयस्तंभ चौक के समीप बनाए गए कोरोना वॉर रूम पहुंची. वॉर रुम में मौजूद कलेक्टर को छात्रा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक दिया. कलेक्टर ने इस छोटी बच्ची की दानशीलता और भावना की सराहना की. कलेक्टर ने दान देने पर छात्रा को मुख्यमंत्री की तरफ से धन्यवाद दिया.
छात्रा की परदादी सुंदर बाई भी करेंगी दान
छात्रा के साथ पहुंचे उसके भाई चंदन जैन ने बताया कि, शैली के दादा कोंडागांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं. वे वृक्षारोपण जैसे कार्यों से जुड़े हैं. उनकी दादी और शैली की परदादी सुंदर बाई कोटडिया जो अब 98 वर्ष की हो गई है. शैली का पूरा परिवार इस संकट की घड़ी में समाज और नागरिकों की सेवा करने के लिए आगे आ रहा है. यह परिवार समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहा है. उनकी दादी भी कोडागांव के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि दान देंगी.