रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी रायपुर में कभी चोरी, कभी गोलीबारी, चाकूबाजी और लूट का मामला दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में 13 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक गायत्री ज्वेलर्स पर बीती रात चोरों ने दबिश दी. जहां से लगभग 13 लाख रुपए के सोने चांदी के ज्वेलरी ले उड़े.
बिलासपुर: चोरों के निशाने पर सरकारी राशन दुकानें, पिछले कई दिनों में हजारों क्विंटल राशन पार
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची.जहां जाकर तस्दीक की गई, जिसके बाद जांच में कुछ संदिग्ध नाम भी सामने आए हैं. आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर फेंक दिया था. पुलिस CCTV कैमरे के डाटा को भी रिकवर कर रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आगे की जांच करेगी.