रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदला है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड न के बराबर हो गई थी. तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण जनवरी महीने में ही मार्च महीने का अहसास होने लगा था. वहीं आज एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 30°C बताया जा रहा है.
प्रदेश में अंबिकापुर और जशपुर शहर सबसे ठंडा है. यहां न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने भी न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई थी. जनवरी को मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.