रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश में आज से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है. 2 मार्च से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है. इससे पहले एक छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए जब उसे परिजन जगाने गए तो उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रायपुर: 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान - बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रा ने दी जान
रायपुर के शांति नगर में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन छात्रा को बोर्ड परीक्षा के लिए जगाने गए. परिजनों को फांसी के फंदे पर झूलती छात्रा की लाश मिली.
छात्रा ने की आत्महत्या
रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शांति नगर में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. छात्रा शंकर नगर स्थित विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा थी. परिजनों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल आत्महत्या के पीछे क्या कारण है, इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है.