छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 10वीं के बाद 12वीं बोर्ड की भी परीक्षा स्थगित - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.

12th board exam postponed in chhattisgarh
12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

By

Published : Apr 22, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 3:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करने के बाद अब 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. 3 मई से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी थी. जिसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

10वीं के स्टूडेंट्स को मिलेगा न्यूनतम नंबर

शिक्षा मंडल की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षाओं के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने असाइनमेंट दिया है, या असाइनमेंट में न्यूनतम नंबर नहीं मिला है, ऐसी स्थिति में उन्हें न्यूनतम नंबर दिया जाएगा. यदि स्टूडेंट्स अपने दिए गए नंबर से संतुष्ट नहीं हैं तो कोरोना संक्रमण की स्तिथि ठीक होने के बाद आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.

नया टाइम टेबल होगा जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया 3 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधरने के बाद नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

बड़ी खबर: कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

सीएम ने दिया था निर्देश

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का एलान किया था. सीएम भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी किया था.

प्रदेश में बिगड़ रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर समेत प्रदेश के हर जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. स्टूडेंट्स को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details