छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना संक्रमण का दायरा, रेड जोन में आए 126 ब्लॉक - रायपुर रेड जोन

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (27 जुलाई) की स्थिति में राज्य के 126 ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. इसमें 27 ब्लॉक को ऑरेंज जोन में रखा गया है.

126 blocks in Red Zone of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में रेड और ऑरेंज जोन की सूची

By

Published : Jul 29, 2020, 10:21 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. इस बार स्वास्थ्य विभाग की जारी सूची में रेड जोन की संख्या बढ़ा दी गई है. राज्य के 126 ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. पहले यह आंकड़ा 112 पर था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. सबसे ज्यादा राजनांदगांव जिले के 10 ब्लॉक रेड जोन में हैं. वहीं रायगढ़ और जांजगीर-जांपा में 8 ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (27 जुलाई) की स्थिति में राज्य के रेड और आरेंज जोन (RED,ORANGE ZONE) की सूची जारी की है. इसमें 27 ब्लॉक को आरेंज जोन में रखा गया है. जशपुर में 7, बलौदाबाजर, सरगुजा और बलरामपुर में 6 ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, बिलासपुर, कोरबा और बस्तर के 5 ब्लॉक रेड जोन में हैं.

छत्तीसगढ़ में रेड और ऑरेंज जोन की सूची

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चुनौती


रेड जोन

  • महासमुंद- महासमुंद, पिथौरा, बागबाहरा, बसना, सराईपाली
  • गरियाबंद- मैनपुर, राजिम, छुरा, देवभोग, गरियाबंद
  • बलौदाबाजार- लवन, भाटापारा, बिलाईगढ़, पलारी, कसडोल, सिमगा
  • धमतरी- धमतरी शहर, नगरी, मगरलोड, गुजरा
  • दुर्ग- धमधा, निकुम, भिलाई शहर, दुर्ग शहर, पाटन
  • बेमेतरा- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
  • बालोद- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुंडरदेही, गुरुर
  • राजनांदगांव- राजनांदगांव शहर, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, धुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव, छुईखदान
  • कबीरधाम- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पंडरिया
  • बिलासपुर- कोटा, तखतपुर, बिलासपुर शहर, मस्तूरी, बिल्हा
  • कोरबा- करतला, कोरबा शहर, कटघोरा, पाली, पोंड़ी- उपरोड़ा
  • मुंगेली- लोरमी, मुंगेली, पथरिया
  • रायगढ़- बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया, पुसौर, लैलुंगा, लोइंग, रायगढ़ शहर, धरमजयगढ़
  • जांजगीर-चांपा- बम्हनीडीह, ढभरा, जैजैपुर, नवागढ़, पामगढ़, सक्ती, अकलतरा, मालखरौदा
  • जीपीएम- मरवाही
  • सरगुजा- अंबिकापुर शहरी क्षेत्र, लखनपुर, उदयपुर, बतौली, सीतापुर, पेंड्रा
  • बलरामपुर- बलामपुर, राजपुर, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, शंकरगढ़, कुसमी
  • जशपुर- पत्थलगांव, दुलदुला, कांसाबेल, लोदम, फरसाबहार, कुनकुरी, बगीचा
  • कोरिया- खडगांव, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़
  • सूरजपुर- सूरजपुर, प्रतापपुर
  • कांकेर- कांकेर, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा, अंतागढ़
  • नारायणपुर- नारायणपुर
  • दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण, कुआकोंडा
  • बस्तर- दरभा, लोहंडीगुडा, नांगूर, बस्तर शहरी इलाका
  • कोंडागांव- कोंडागांव
  • सुकमा- सुकमा, कोंटा
  • बीजापुर- बीजापुर, उसूर
    छत्तीसगढ़ में रेड और ऑरेंज जोन की सूची


    आरेंज जोन
  • धमतरी- कुरुद
  • दुर्ग- चरोदा शहरी क्षेत्र
  • रायगढ़- घरघोड़ा, तमनार
  • जांजगीर-जांपा- बलौदा
  • सरगुजा- मैनपाट, लुंड्रा
  • जशपुर- जशपुर, मनोरा
  • कोरिया- सोनहत, भरतपुर
  • सूरजपुर- रामानुजनगर, भैयाथान, ओड़गी
  • कांकेर- दुर्गकोंदल, भानुप्रतापुर, चारामा
  • नारायणपुर- ओरछा
  • बस्तर- बकावंड, तोकापाल, किलेपाल
  • कोंडागांव- विश्रामपुरी, माकड़ी, फरसगांव
  • सुकमा- छिंदगढ़
  • बीजापुर- भैरमगढ़, भोपालपट्टनम

ABOUT THE AUTHOR

...view details