छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: शुक्रवार को 447 नए मरीजों की पहचान, 3 हजार से ज्यादा केस एक्टिव - छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 447 नए केस सामने आए हैं. अब तक सबसे ज्यादा केस रायपुर में देखे गए हैं.

12 MARCH CORONA UPDATE IN CHHATTISGARH
कोरोना अपडेट

By

Published : Mar 12, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 447 नए केस सामने आए. फिलहाल 3 हजार 577 एक्टिव केस हैं. अबतक 3 लाख 16 हजार 311 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1200 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को रायपुर में 121 नए केस सामने आए. रायपुर में अबतक 56 हजार 802 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 814 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर के बाद दुर्ग में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को भी दुर्ग में 106 नए कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में अबतक 28 हजार 587 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 651 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जिलों में शुक्रवार को एक भी एक्टिव केस नहीं

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में शुक्रवार को एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं. ये जिले हैं:

1.मुंगेली

2.गौरेला पेंड्रा मरवाही

3.कोंडागांव

4.सुकमा

5.नारायणपुर

इन जिलों में दस से कम एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में 10 से भी कम एक्टिव केस हैं. ये जिले हैं:

1. बीजापुर-1

2. दंतेवाड़ा-2

3. गरियाबंद-2

4. कबीरधाम-2

5.बालोद-3

6. कांकेर-3

7.धमतरी-5

8.बस्तर-5

9.बेमेतरा-7

10.बलरामपुर-7

11. जांजगीर चांपा- 7

12. रायगढ़-7

ABOUT THE AUTHOR

...view details