रायपुर: पूरे देश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार देर शाम पंडरी बस स्टैंड के पास 12 मरे हुए कबूतर मिले हैं. मृत कबूतर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला पशु चिकित्सालय और नगर निगम की टीम ने बर्ड फ्लू की आशंका पर मृत पक्षियों का सैंपल लिया है. इस दौरान नगर निगम महापौर एजाज ढेबर भी मौके पर मौजूद रहे.
पंडरी बस स्टैंड पर मिले 12 मृत कबूतर
जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल
राजधानी में इतनी तादाद में कबूतरों के मृत पाए जाने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. मृत कबूतरों से लिया गया सैंपल भोपाल भेजा गया है. वहीं टेस्ट रिपोर्ट के बाद चीजें साफ हो पाएंगी कि कबूतरों की मौत किस वजह से हुई है. रिपोर्ट आने में 3 दिन का समय लगेगा. पशु चिकित्सकों का कहना है कि कई बार फूड पॉइजनिंग के कारण या मौसम में बदलाव होने के कारण पक्षियों की मौत हो जाती है. रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें: सूरजपुर : बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
कलेक्टर एस भारतीदासन के निर्देश
रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को विशेष बैठक आयोजित की गई थी. कलेक्टर एस भारतीदासन ने बर्ड फ्लू को लेकर विशेष चर्चा की. बैठक में पॉल्ट्री फॉर्म के संचालकों को भी बुलाया गया था. पॉल्ट्री फॉर्म के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे मुर्गियों में होने वाली बीमारियों के संबंध में विभाग को तत्काल सूचित करें, साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म में साफ-सफाई का ध्यान रखें और बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियां बरतें.