छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में जारी है पीलिया का कहर, मरीजों का आंकड़ा 119 पहुंचा

कोरोना के बाद प्रदेश की राजधानी में पीलिया का कहर छाया हुआ है. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से पीलिया के मरीज निकलकर सामने आ रहे है.

outbreak of jaundice
अस्पताल में भर्ती मरीज

By

Published : Apr 14, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 8:50 PM IST

रायपुर: प्रदेश समेत पूरा देश जहां एक ओर कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी में पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते 1 हफ्ते में राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से पीलिया के सौ से अधिक मरीज सामने आए हैं. उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है.

रविकांत तिवारी

आमापारा स्थित स्पीर बस्ती में कई ऐसे घर हैं, जहां पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं. एक ही घर के तीन लोगों को पीलिया की शिकायत है. वहीं अश्वनी नगर, भाटागांव जैसे क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं. पहला मामला आया था, जिसमें एक साथ 25 मरीजों की रिपॉर्ट पॉजिटिव आई थी.वहीं अब ये आंकड़ा बढ़कर 119 पहुंच गया है, जो चिंताजनक है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी में काफी दिनों से कीड़े आ रहे थे और पानी मटमैला था. कई बार इसकी शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद भी यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका परिणाम यह रहा कि यहां पर लगातार पीलिया के मरीज मिल रहे हैं.

गंदे पानी की वजह से पीलिया के मरीज बढ़े

बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज जिला अस्पताल पंडरी में चल रहा है. जिला अस्पताल के अधीक्षक रविकांत तिवारी का कहना है कि पीलिया के जिस प्रकार से ये लोग जूझ रहे हैें वह गंदे पानी की वजह से होता है. इनका इलाज चल रहा है और अब तक कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं पाया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि उनके पास सारी सुविधाएं हैं. एक साथ 100 मरीजों का इलाज करने की क्षमता रखते हैं.

Last Updated : Apr 14, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details