रायपुर:कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में फंसे 114 भारतीय नागरिक गुरुवार को वतन लौट गए हैं. सभी की वापसी अटारी-वाघा सीमा से हुई है. इसमें 3 नागरिक छत्तीसगढ़ के हैं. जो पाकिस्तान में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे. लौटने के बाद सभी की मेडिकल जांच और क्वॉरेंटाइन किए जाने की तैयारी है.
पाकिस्तान में फंसने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार से बातचीत की थी. सफल बातचीत के बात सरकार सभी को वापस ले आई है. सभी लोग भारत के विभिन्न प्रदेशों से हैं. वतन वापसी से सभी नागरिक काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें, लॉकडाउन के बाद भारत में भी पाकिस्तान के 82 नागरिक फंसे हुए थे. जिन्हें गुरुवार को ही अटारी-वाघा सीमा के जरिए वापस पाकिस्तान भेजा गया है.