छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से जानिए आपको कब और कैसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन ?

छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन चल रहा है.मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.

ts singh deo on corona vaccination
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

By

Published : Jan 2, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर के ड्राई रन सेंटर पहुंचे. उन्होंने ट्रायल का जायजा लिया.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लियर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.

पढ़ें-LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तस्वीरें

प्रदेश में ये टारगेट सेट

सिंहदेव ने कहा कि अभी टारगेट है कि एक सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन दी जा सके. 8 घंटे में 160 लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे ही 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.

कोरोना की फ्री वैक्सीन का स्वागत लेकिन टाइम पर सवाल

सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना वैक्सीन फ्री दिए जाने का स्वागत किया है. सिंहदेव ने कहा कि इसका ऐलान पहले किया जाना था. इससे असमंजस की स्थिति नहीं होती.

7 जिलों में ड्राई वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रदेश में लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था. लगभग ये इंतजार खत्म होने वाला है. ब्रिटेन में वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद भारत में भी वैक्सीन आने की उम्मीद और बढ़ गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द प्रदेश को भी वैक्सीन मिल सकती है. राजधानी रायपुर सहित 7 जिलों में शनिवार को वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन का उद्देश्य कोविड की वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों को परखना है. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 5 से 10 लोगों पर ड्राई रन किया जाएगा. रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही सभी जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details