रायपुर: राजधानी में मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए खम्हारडीह पुलिस ने हुक्का पीते हुए 11 लोगों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं.
दरअसल, IPS अजय यादव के रायपुर SSP बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे-बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि रेलवे फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से हुक्का पार्टी चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां हुक्का पीने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से हैं. बता दें कि, राजधानी में एसएसपी अजय यादव की पदस्थापना के बाद से ही लगातार गुंडे-बदमाश और अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.
आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज