रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब दुकानों को खोले जाने का आदेश जारी किया था. सरकार के आदेश के बाद से ही राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शराब दुकानें सुबह से खुलने लगीं. दुकानों के खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो रही है. सभी शराब दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश जारी किया गया था. राज्य सरकार के आदेशानुसार राजधानी रायपुर में मंगलवार को 11 शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
यहां की शराब दुकानें रहेंगी खुली-
- भनपुरी
- पुरानी बस्ती
- तात्यापारा चौक
- कादर चौक
- मोटर स्टैंड
- टिकरापारा
- सिविल लाइन
- स्टेशन रोड
- खमतराई
- भनपुरी विदेशी
- फाफाडीह