छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BE ALERT: रायपुर में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिन कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. बीते दिनों प्रदेश के कई ऐसे जिले थे जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला था. लेकिन अब फिर से केस बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 359 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 3 लोगों की मौत हुई.

11-july-covid-19-update-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 11, 2021, 10:11 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद कोरोना फिर अपनी रफ्तार (corona update in chhattisgarh) पकड़ने लगा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर फिर से बढ़ी है. इस दिन दर 1.1 प्रतिशत हो गई. जबकि शुक्रवार को ये दर सिर्फ 1 प्रतिशत थी. बड़ी बात ये है कि शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस रायपुर में मिले. यहां 44 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. जबकि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में 20 से 22 ही नए केस आ रहे थे. शनिवार को 359 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 3 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

शनिवार को काफी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. प्रदेश भर में 487 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 236 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अस्पताल से भी काफी लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे. 251 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4862 हैं. शनिवार को बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, बस्तर में 1-1 कोरोना पेशेंट की मौत हुई. प्रदेश में 31 हजार 481 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 359 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर (3 से 9 जुलाई) 0.9 प्रतिशत रही. 17 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर रही. 9 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई.

OXFAM रिपोर्ट : कोरोना महामारी के बाद छह गुना बढ़ी भुखमरी

कोरोना वैक्सीनेशन: छत्तीसगढ़ की 30 प्रतिशत आबादी को लगा टीका

छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश में अब तक 1.04 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. देश में टीकाकरण में कई बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ आगे है. प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है. कोरोना से बचाव के लिए 8 जुलाई तक 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट

प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. हालांकि शनिवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीजापुर में 41 कोरोना मरीजों की पहचान हुई. सुकमा में 29, बस्तर में 24, जशपुर में 27, जांजगीर चांपा में 29 कोरोना मरीज मिले. बिलासपुर में 14, सरगुजा में 10, दुर्ग में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं.

  • बीजापुर में 552 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 498 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 248 कोरोना एक्टिव केस
  • दंतेवाड़ा में 255 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 224 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 207 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 171 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 148 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 234 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 148 कोरोना एक्टिव केस
  • जांजगीर चांपा में 326

ABOUT THE AUTHOR

...view details