छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर-1 के ट्रैक पर लगे 11 हाईटेक CCTV कैमरे, ट्रेनों पर रहेगी नजर

पटरियों पर कैमरे लगाकर निरीक्षण किया जाएगा जो गाड़ियों के पार्ट्स की स्कैनिंग करेंगे. जोन में रायपुर रेलवे मंडल पहला मंडल है, जहां ट्रेनों के पार्ट्स पर नजर रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है. स्टेशन के दोनों छोर पर रोलिंग इन और आउट डिजिटलाइजेशन शुरू हो चुका है.

11 hightech CCTV cameras on railway track in raipur

By

Published : Aug 30, 2019, 1:55 PM IST

रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों पर नजर रखने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 की पटरी पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे लगातार नए नए कदम उठा रहा है. इसी क्रम में अब नई व्यवस्था की गई है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी का निरीक्षण डिजिटलाइजेशन के माध्यम से किया जाएगा.

पटरियों पर कैमरे लगाकर निरीक्षण किया जाएगा जो गाड़ियों के पार्ट्स की स्कैनिंग करेंगे. जोन में रायपुर रेलवे मंडल पहला मंडल है, जहां ट्रेनों के पार्ट्स पर नजर रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है. स्टेशन के दोनों छोर पर रोलिंग इन और आउट डिजिटलाइजेशन शुरू हो चुका है.

डिजिटलाइजेशन के साथ ही होगा मैनुअल
कर्मचारी अब इसके माध्यम से कार्यालय में बैठे-बैठे गाड़ियों के निचले हिस्सों के पार्ट को देख सकेंगे. किसी पार्ट में खराबी दिखने पर तुरंत किया जाएगा. गाड़ियों की जांच डिजिटलाइजेशन के साथ ही मैनुअल भी होगा. प्रत्येक गाड़ी के प्लेटफार्म पर आने के बाद कर्मचारी दिन हो या फिर रात टॉर्च के माध्यम से निचले हिस्से की पार्ट्स का निरीक्षण करते हैं. बता दें कि रायपुर से रोजाना 112 ट्रेनें गुजरती हैं.

ऐसे रखी जाएगी नजर

  • अब कैमरे के लगने से मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी आसानी से सभी गाड़ियों की गहनता से निरीक्षण कर सकेंगे.
  • प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रैक पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
  • रेलवे में प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से पटरियों के दोनों तरफ 11 हाईटेक कैमरे लगाए हैं, जो ट्रेन की निरीक्षण के साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 6 टीवी की हार्ड डिस्क लगाई गई है.
  • कैमरा के माध्यम से गुजरने वाली गाड़ियों के नीचे के पार्ट्स जैसे ब्रेकिंग सिस्टम, हैंगिंग पार्ट्स आदि सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी.
  • ट्रेन के पार्ट्स में यदि कोई खराबी मिली, तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाएगी.
  • प्लेटफार्म नंबर-1 के रेलवे ट्रैक पर इस सिस्टम की शुरुआत हो चुकी है.
  • आने वाले समय में अन्य प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details