सदन में रेणु जोगी ने सवाल करते हुए कहा कि रायपुर, दुर्ग, बालोद और जशपुर में किसी भी चरवाहे को गौठानों में संबद्ध नहीं किया गया है. बिलासपुर में तीन चरवाहे को संबद्ध किया गया है, ऐसे में पशुधन की सुरक्षा कौन करेगा. इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, हर गौठान को 10 हजार रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है. जिन गौठानों को इस योजना से संबद्ध किया गया है, उन गौठानों में चरवाहे को राशि दी जा रही है.
विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन, सदन में उठा धान का मुद्दा - बजट सत्र 2020
11:50 March 06
गौठान पर उठे सवाल
11:29 March 06
कृषि विभाग पर घोटाले का आरोप
प्रश्नकाल के दौरान सत्यनारायण शर्मा ने कृषि विभाग पर घोटाला करने का आरोप लगाया है.
11:09 March 06
जोगी के आरोप
धान खरीदी को लेकर विधायक अजीत जोगी ने पूछा सवाल. जोगी ने 50 से 60 करोड़ के धान की बर्बादी का लगाया आरोप.
07:59 March 06
विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन
रायपुर: विधानसभा बजट सत्र का आज 10वां दिन है. नियम 138 एक के तहत आज 26 ध्यानाकर्षण सूचनाएं दी गई हैं. सदन में आज तीन अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए जाएंगे. पहला अशासकीय संकल्प मोहन मरकाम प्रस्तुत करेंगे जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गौठान को अनुमेय कार्य में सम्मिलित कर पशुओं की देखरेख करने वाले चरवाहों को मजदूरी भुगतान किए जाने का प्रावधान किया जाए .
वहीं दूसरा संकल्प विधायक सौरभ सिंह लाएंगे जिसमें केंद्र सरकार से सीमेंट उद्योग द्वारा प्रदेश के बाहर क्लिंकर भेजने पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया जाएगा. तीसरा अशासकीय संकल्प विधायक अजय चंद्राकर लाएंगे इसमें राज्य में नशा मुक्त केंद्र खोलने और उसका पुनर्वास और कौशल उन्नयन कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग शामिल है.
ये रहेगा खास
कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू भिलाई में निस्तारित भूमि को सीआरपीएफ के लिए आरक्षित किए जाने का मामले पर राजस्व मंत्री से ध्यानाकर्षण करेंगे.
जलेश्वर साहू राजनांदगांव के डोंगरगढ़ नगर पंचायत में जल आवर्धन योजना पूर्ण नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का करेंगे ध्यानाकर्षण
विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर संभाग के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने की ओर कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे