छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा - बोर्ड परीक्षा की डेट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को तय समय में ही कराने का फैसला लिया है. बच्चों का साल बर्बाद ना हो उसे ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय सारणी के अनुसार होगी.

10th and 12th examinations
तय समय पर होगी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 6, 2021, 9:13 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को तय समय में ही कराने का फैसला लिया है. मंडल की ओर से कहा गया है कि बच्चों का साल बर्बाद ना हो उसे ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय सारणी के अनुसार होगी. बता दें की दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होनी है और बारहवीं की परीक्षा 3 मई से शुरू होगी.

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच में स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह निर्णय लिया है. छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी के आदेश के आधार पर परीक्षा केंद्र तक जाने और आने की अनुमति होगी. जो विद्यार्थी कोरोना, लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन आदि के कारण किसी विषय या सभी विषयों में अनुपस्थित रहेंगे तो उनकी अंकसूची में अनुपस्थित ना लिखकर 'C' लिखा जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को उन विषय में अंक नहीं दिए जाएंगे लेकिन उसे पास श्रेणी में उत्तीर्ण माना जाएगा.

लॉकडाउन के पहले दिन दुर्ग में शहर से गांव तक पसरा सन्नाटा

ऐसे विद्यार्थी जिन की अंकसूची में 'C' अंकित रहेगा. उनके लिए पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर उनकी अंकसूची में 'C' के स्थान पर प्राप्त अंक अंकित किए जाएंगे. जिसके बाद नई अंक सूची जारी की जाएगी.

परीक्षा की व्यवस्था के लिए CGBSE ने जारी किए निर्देश-

  • बोर्ड परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मान्यता प्राप्त स्कूल को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
  • क्लास रूम के क्षमता से 50% ही छात्रों को कक्षा में बैठाया जाएगा
  • परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
  • कोरोना संक्रमण से ग्रसित किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में नहीं बैठाया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details