छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE RESULT 2022: दसवीं बारहवीं के नतीजे घोषित, यहां देखिए रिजल्ट - 10th 12th board result declared in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट cgbsc.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

Education Minister Premsai Singh Tekam
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

By

Published : May 14, 2022, 12:16 PM IST

Updated : May 14, 2022, 2:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज जारी हो गए हैं. दोपहर बारह बजे रिजल्ट की घोषणा की गई. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा गृह में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट की घोषणा की. शिक्षामंडल की वेबसाइट पर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इस साल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा दी है.

दसवीं के टॉपर:1. सुमन पटेल, रायगढ़ 2. सोनाली बाला, कांकेर 3. आशिफा शाह, कवर्धा 4. दामिनी वर्मा, राजनंदगांव 5.जय प्रकाश कश्यप, बिलासपुर 6.मुस्कान अग्रवाल, रायगढ़ 7.काहेफ अंजुम, जीपीएम 8.कमलेश सरकार, कांकेर 9.मीनाक्षी प्रधान, महासमुंद 10. कृष्ण कुमार, झिरतोला

12वीं के टॉपर: 1. कुंती साव, पुसौर, रायगढ़ 2. खुशबू वाधवानी, बिलासपुर 3. रेणुका चंद्र, जयजयपुर 4. रितेश कुमार साहू, झलमला 5. शिवम साव, पुसौर रायगढ़ 6. अक्षय शर्मा, चारामा 7. श्रेया पांडे, धमतरी 8. ज्योति, बिरगहनी 9. एकांत प्रधान, पुसौर, रायगढ़ 10. जिनेंद्र बरिहा, पिटियाझार, महासमुंद

छात्राओं ने मारी बाजी:हाईस्कूल परीक्षा में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी में उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 78.84 है. छात्रों का प्रतिशत 69.07 है. हायर सेकण्डरी परीक्षा में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी में पास छात्राओं का प्रतिशत 81.15 और छात्रों का प्रतिशत 77.03 फीसदी है.

हाईस्कूल में कितने थे परीक्षार्थी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 3,75,694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये. इनमें से 3,63,301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 1,71,539 छात्र और 1,91,762 छात्राएं शामिल हुईं. जिनमें से 3,63,007 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,69,478 है. कुल 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 78.84 और छात्रों का प्रतिशत 69.07 है.

प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 1,32,047 (36.38 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 1,18,130 (32.54 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19,270 (531) प्रतिशत) है. 31 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं. 15,983 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है. कुल 294 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं. जिनमें 115 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं. 134 परीक्षार्थी के पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं. 17 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है. इसके अतिरिक्त 28 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे. साल 2020 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,84,761 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल थे. इनमें से 1.78,079 छात्र और 2,06,682 छात्राएं हैं. परीक्षार्थियों का रिजल्ट 73.62 प्रतिशत था. इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

सीजी 12 वीं रिजल्ट:हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 292,611 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये. इनमें से 2,87,673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,29,213 छात्र और 1,58,460 छात्राएं शामिल हुईं. जिनमें से 2,87,485 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,27,991 है. कुल 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुये.

पास छात्राओं का प्रतिशत 81.15 और छात्रों का प्रतिशत 7,703 है. सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 85.124 (29.60 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 1,31,549 (45.75 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 11.303 (3.93 प्रतिशत) है. 15 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं. 34,199 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है.

Last Updated : May 14, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details