छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में 108 फ्लाइट का आवागमन, सैनिटाइजिंग के लिए लगाई गई मशीन - रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम

कोरोना संक्रमण के बीच 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार के नियमों का ध्यान रखते हुए विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी गई थी. 9 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 108 फ्लाइट का आवागमन हुआ. जिसमे कुल 7647 यात्रियों ने यात्रा की.

raipur airport
9 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में 108 फ़्लाइट का आवागमन

By

Published : Jul 28, 2020, 3:44 PM IST

रायपुर : भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहा हैं. ऐसे में 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार की ओर से नियमों का ध्यान रखते हुए विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद से लोगों को विमानों से एक राज्य से दूसरे राज्य लाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट में भी 25 मई से विमानों का आवागमन चालू है. 9 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 108 फ्लाइट का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 7647 यात्रियों ने यात्रा की. जिसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 4213 रही.

वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 3434 रही. बता दें कि अब भी पहले की तरह यात्री फ्लाइट में सफर नहीं कर रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा फ्लाइटों की आवागमन की बात की जाए तो पांचवे हफ्तें में 118 फ्लाइट का टोका राजधानी से आवागमन हुआ है. 8 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 108 फ्लाइट का आवागमन हुआ है. इसमें कुल 7680 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 4363 रही. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 3317 रही.

पढ़ें :नीति आयोग की आकांक्षी जिला रैंकिंग में नंबर 1 बना बीजापुर, सीएम बघेल ने दी बधाई

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर एहतियात

  • रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है.
  • यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है.
  • इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है.
  • बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
  • रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है, जो ऑटोमेटिकली बैक को एक चैनल से गुजार कर सैनिटाइज कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details