भारत में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज पूरी, तिरंगे की रोशनी से जगमगाये 100 स्मारक
देश में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज की संख्या पूरी हो गई है. इसके बाद देश के 100 स्मारक तिरंगे की रोशनी से जगमगा गए.
तिरंगे की रोशनी से जगमगाये 100 स्मारक
रायपुर/नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 (COVID-19) टीके की अब तक दी गई खुराकों की संख्या के 100 करोड़ का आंकड़ा (100 crore figure) पार कर जाने के अवसर पर गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश भर में 100 स्मारकों को तिरंगे रोशनी से जगमग किया है. यह उत्सवी नजारा देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का डोज पूरा करने के बाद है.
Last Updated : Oct 22, 2021, 2:26 PM IST