जालंधर/रायपुर: चित्रकारी किसी का शौक होता तो किसी का पेशा, तो किसी का जुनून. लेकिन सुंदर चित्र हर किसी के मन को भा जाते हैं. जालंधर के भव्य (Bhavya) भी मन को मोह लेने वाले चित्र बनाते हैं. 5वीं कक्षा के छात्र बेमिसाल भव्य ने कोरोना लॉकडाउन में घर बैठकर इतने सुंदर चित्र बनाए, कि लोग देखते ही रह गए. अपने चित्रकारी से भव्य अब काफी फेमस हो गए हैं.
Little Artist Of Jalandhar:चित्रकारी से फेमस हुए भव्य
जालंधर के रोज गार्ड इलाके में नील बत्रा (Bhavya) रहते हैं. इनकी स्टेशनरी की दुकान है. परिवार में पत्नी वंदना, बड़ा बेटा तनीश और छोटे बेटा भव्य हैं. नील काफी सालों से यहां रहते हैं, लेकिन अब लोग उन्हें भव्य के पापा के नाम से ज्यादा जानते हैं. क्योंकि भव्य ने छोटी सी उम्र में चित्रकारी का वो हुनर दिखाया है, जिसकी चर्चा पंजाब सहित पूरे देश में हो रही है. साल के भव्य ने अपने छोटे हाथों से समाज के प्रसिद्ध लोगों के चित्र बनाए हैं. अब तो कई लोग उनसे खुद चित्र बनाने का आग्रह करते हैं.
Little Artist Of Jalandhar:6 साल की उम्र से बना रहे हैं पेंटिंग