छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर - रायपुर में तबादला

रायपुर नगर निगम के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर किये गए अधिकारियों के जोन भी बदले गए हैं.

Raipur Municipal Corporation
रायपुर नगर निगम

By

Published : Jun 8, 2020, 8:08 PM IST

रायपुर:नगर निगम के 10 जोन में जोन कमिश्नर रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. नगर निगम में पहले 8 जोन कार्यालय थे. दो नए जोन के बनने के बाद रायपुर नगर निगम के 10 जोन कार्यालयों में जोन कमिश्नरों की पदस्थापना की गई है.

आदेश की कॉपी

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

  • हेमंत शर्मा को कार्यपालन अभियंता उद्यान से जोन क्रमांक 1 का कमिश्नर बनाया गया है.
  • डॉ. आर के डोंगरे को उपायुक्त बाजार/नजूल से जोन क्रमांक 2 का कमिश्नर बनाया है.
  • प्रवीण सिंह गहलोत को जोन आयुक्त 6 से जोन क्रमांक 3 के आयुक्त के तौर पर स्थानांतरित किया गया है.
  • दिनेश कोसरिया को जोन आयुक्त 1 से जोन आयुक्त 4 स्थानांतरित किया गया है.
  • चंदन शर्मा जोन आयुक्त 4 से जोन आयुक्त 5 में ट्रांसफर किया गया है.
  • विनोद पांडेय को जोन आयुक्त 7 से हटाकर जोन आयुक्त 6 में स्थानांतरित किया है.

रायपुर: कोरोना ने बदली लोगों की जीवन शैली, सेहत को लेकर हो रहे जागरूक

  • विनय मिश्रा जोन 6 के आयुक्त से जोन 7 के आयुक्त बनाए गए हैं.
  • अरुण ध्रुव को खाद्यान्न वितरण से जोन 8 का आयुक्त बनाया गया है.
  • संतोष पांडे को जोन आयुक्त 5 से जोन क्रमांक 9 का कमिश्नर बनाया गया है.
  • अरुण साहू जोन आयुक्त 3 से जोन आयुक्त 10 पर स्थानांतरित किए गए हैं.
  • विनोद देवांगन को जोन आयुक्त के प्रभार से मुक्त कर उन्हें जोन 2 के कार्यपालन अभियंता का प्रभार पर यथावत रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details