छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 10 नवनियुक्त एल्डरमैन ने पद और गोपनीयता की ली शपथ - raipur alderman oath

रायपुर में व्हाइट हाउस में 10 नवनियुक्त पार्षदों ने एल्डरमैन की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर एस भारती दासन और निगम आयुक्त सौरभ कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

10 Newly appointed alderman oath in raipur
एल्डरमैन की शपथ

By

Published : Oct 19, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 12:30 AM IST

रायपुर: व्हाइट हाउस के सभागृह में 10 नवनियुक्त पार्षदों ने एल्डरमैन की शपथ ली. कलेक्टर एस भारतीदासन ने सभी नवनियुक्त एल्डरमैन को शपथ दिलाई. कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से शुरू हुई. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर एसभारती दासन और निगम आयुक्त सौरभ कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

10 नवनियुक्त एल्डरमैन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

पढ़ें- SPECIAL: ऐतिहासिक सिटी कोतवाली की दीवारों के साथ खत्म हो गई स्वतंत्रता सेनानियों की यादें

महापौर ने नियुक्त हुए पार्षदों को बधाई देते हुए कहा शहर के विकास में तेजी लाने में यह 10 एल्डरमैन कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन वार्डों से यह प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त हुए हैं, निश्चित ही उस वार्ड का विकास होगा और जब वार्डों का विकास होगा तो रायपुर शहर का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी की एल्डरमैन रायपुर शहर के लिए अच्छा काम करेंगे. जिस मजबूती से हमने पिछले 8 महीने में काम किया है इनके आने से और कार्य में तेजी आएगी.

आम जनता तक पहुंचाएंगे सरकार की योजना

बैजनाथपारा से बनाए गए एल्डरमैन अफरोज अंजुम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की जानकारी योजनाओं को उनका लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. लगातार जनता से जुड़कर छत्तीसगढ़ सरकार की लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details