छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के ज्वेलरी शॉप में 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - रायपुर क्राइम न्यूज

रायपुर के धनेली बाजार चौक में चोरी (Theft in Dhaneli Bazar Chowk) का मामला सामने आया है. बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब डेढ़ किलो चांदी और 1 किलो सोने के जेवर पर हाथ साफ किए हैं.

10 lakh stolen in jewelers shop
रायपुर में 10 लाख की चोरी

By

Published : Nov 17, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:49 AM IST

रायपुर: धरसींवा के धनेली बाजार चौक में चोरी (Theft in Dhaneli Bazar Chowk) का मामला सामने आया है. बदमाशों ने सुरेश ज्वेलर्स (Suresh Jewelers) का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब डेढ़ किलो चांदी और 1 किलो सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. साथ ही दुकान के कैमरे तोड़कर डीवीआर तक शातिर आरोपी लेकर फरार हो गए. चोरी के माल की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

रायपुर के ज्वेलरी शॉप में 10 लाख की चोरी

यह भी पढ़ें:चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस: छत्रपाल से सीबीआई की टीम ने की पूछताछ, नोटिस देकर बुलाया दिल्ली

शटर काट कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने पहले शटर काटा है. उसके बाद दुकान में रखे ज्वेलर्स को वह ले उड़े हैं. दुकान संचालक के बयान के मुताबिक एक किलो चांदी और 20 ग्राम सोने की चोरी हुई, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं सूत्रों की माने तो करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरों पर सेंध मारी की है, लेकिन पुलिस इसे कम बता रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर

घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं, जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उसके अन्य साथी की भी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details