रायपुर:राजधानी के गंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में चोरों ने एक कारोबारी के घर से 10 लाख रुपए नगदी सहित गहने की चोरी की है. कारोबारी का कहना है कि घटना के समय वे अपने परिवार के साथ नए मकान में सोने के लिए गए थे, जहां से लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि घर से सोने- चांदी के गहने सहित अन्य सामान गायब है. इसकी शिकायत तत्काल कारोबारी ने रायपुर पुलिस को दी.
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने कारोबारी के घर से करीब 10 लाख की चोरी की है. जिसमें नगदी, सोने का हार, नेकलेस, चूड़ियां, बिंदिया, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, चांदी के बर्तन, पायल, आइफोन और टीवी शामिल है. पुलिस को शक है कि 1 से ज्यादा लोगों ने मिलकर चोरी की है.
पढ़ें:कोरिया: घर में सेंधमारी कर 2 लाख 30 हजार रुपए पर चोर ने किया हाथ साफ