रायपुर :रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. विभागीय टीम ने रायपुर के वीवी विहार गली नंबर 3 में बंद पड़े मकान में दबिश देते हुए महंगी शराब की पेटियां बरामद की हैं. आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई में मध्य प्रदेश निर्मित 95 पेटी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब (95 boxes English branded liquor) जब्त की है. इन जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए से भी ज्यादा है. इसके बाद आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाहरी प्रदेश और विदेश की है शराब
रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सूने घर से विदेशी 30 लाख की ब्रांडेड शराब जब्त - 500 पेटी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब
रायपुर में आबकारी विभाग की टीम ने एक बंद सूने पड़े मकान से 95 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर अनिमेष नेताम ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आबकारी विभाग के 3 एडीओ, 2 सब इंस्पेक्टर और 5 कांस्टेबल राजधानी के मोवा गली नंबर 3 विकास विहार में बंद और सूने मकान से मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की. इस दौरान करीब 30 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि शराब की करीब 1200 बोतल जब्त की गई है. ब्रांडेड और महंगी शराब की एक बोतल 20 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है. यह शराब छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्य और विदेश की बताई जा रही है, जो कि काफी महंगी और ब्रांडेड शराब है.