छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर: प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 15 के पार, एक दिन में 10 मौतें - छत्तीसगढ़ मे कोरोना से 10 मौतें
छत्तीसगढ़ में 20 हजार 993 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 3318 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिवा केस 29 हजार 180 हो गई है. इसके अलावा कोरोना से मौतें 10 हुई है.
कोरोना
By
Published : Jan 26, 2022, 11:01 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के बीच बुधवार को 20 हजार 993 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 3318 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिवा केस 29 हजार 180 हो गई है. कोरोना पॉजिटिविटी दर 15.81 फीसद है. इसके अलावा कोरोना से मौतें 10 हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना काबू नहीं हो रहा है. कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अब तक 36 ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में मिला है. आज कुछ जिले में कोरोना के बढ़ते मामले निम्न प्रकार है-
जिला
संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर
1050
दुर्ग
413
बिलासपुर
166
रायगढ़
133
सूरजपुर
114
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
जिला
कोरोना मरीजों की मौत
दुर्ग
1
रायपुर
1
बस्तर
2
बालोद
1
कांकेर
2
कोरबा
1
रायगढ़
2
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)