छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 की मौत, 4574 पॉजिटिव - Minister Premsahai Singh Tekam Corona positive

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. आज 4,574 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि कोरोना से 10 की मौत हो गई है. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनका इलाज रायपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 17, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 6:13 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 38 हजार 64 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4,574 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.02 है. जबकि कोरोना से 10 की मौत हो गई है. अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित 8मरीज मिले हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार 960 हो गई है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं.

जिला कोरोना मरीजों की संख्या
रायपुर 1208
दुर्ग 751
रायगढ़ 354
बिलासपुर 244
कोरबा 385
सरगुजा 144

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.

जिला कोरोना से हुई मौत
दुर्ग 2
रायपुर 1
धमतरी 1
बलौदा 1
मुंगेली 1
कोरिया 1
बिलासपुर 2
जांजगीर चांपा 1

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीख संक्रमित मरीज मौत
1 जनवरी 279 1
2 जनवरी 290 0
3 जनवरी 698 0
4 जनवरी 1059 3
5 जनवरी 1615 1
6 जनवरी 2400 1
7 जनवरी 2828 3
8 जनवरी 3455 4
9 जनवरी 2502 2
10 जनवरी 4120 4
11 जनवरी 5151 4
12 जनवरी 5476 4
13 जनवरी 6015 7
14 जनवरी 6153 5
15 जनवरी 5525 8
16 जनवरी 3963 7
17 जनवरी 4574 10

यहां पढ़ें वैक्सीनेशन आंकड़ा

  • प्रदेश में 3 करोड़ 35 लाख 01 हजार 494 डोज लगाए जा चुके है. इसमें से 99 फीसदी यानी 1 करोड़ 93 लाख 64 हजार 311 लोगों को वैक्सीन का पहली डोज लग चुकी है. जबकि 67 फीसदी यानी 1 करोड़ 31 लाख 40 हजार 582 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है.
  • 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. 53 फीसदी यानी 8 लाख 77 हजार 132 बच्चों को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है.
  • बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 10 फीसदी यानी 1 लाख 19 हजार 469 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.
Last Updated : Jan 18, 2022, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details