रायपुर:टेमरी गांव में मंगलवार दोपहर एक साल की बच्ची का शव उसके घर की छत पर रखी पानी की टंकी में मिला. घटना माना थाना इलाके की है. जैसे ही परिवारवालों को इसका पता चला, वे हड़बड़ाकर बच्ची को तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने शुरुआती जांच में बच्ची की हत्या की आशंका जताई है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत की वजह पानी की टंकी में डूबना बताया जा रहा है, लेकिन पानी की टंकी इतनी ऊंचाई पर है कि उसमें बच्ची खुद चढ़ नहीं सकती, इस वजह से पुलिस को यह भी शक है कि बच्ची को डुबोकर मारा गया होगा. इस हत्याकांड में कुछ करीबियों पर ही पुलिस का शक है.
माना पुलिस के मुताबिक टेमरी के रहने वाले सब्जी कारोबारी मनोज साहू सुबह सब्जी बेचने गए थे. घर पर उनकी पत्नी और उनकी एक साल की बेटी थी. महिला बच्चे को सुलाकर नहाने के लिए चली गई. जब वह नहाकर वापस आई, तो बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली. वहीं घर में तलाश करने के बाद वह अड़ोस-पड़ोस में बच्ची को ढूंढने लगी. जब वह कहीं नहीं मिली, तब उसने अपने पति को सूचना दी. जिसके बाद बच्ची के पिता घर पर आए.