रायपुर: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने महानदी भवन में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और कोरबा नगर निगम आयुक्तों और जोन कमिश्नरों की बैठक ली. मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 'शहरों की साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और सौन्दर्यीकरण की प्रक्रिया को एक हफ्ते के भीतर व्यवस्थित रूप दिया जाए. साथ ही इसकी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग की जाए'.
मुख्य सचिव ने ली नगर निगमों के आयुक्तों की बैठक, दिए ये निर्देश - व्यवस्था
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने महानदी भवन में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और कोरबा नगर निगम आयुक्तों और जोन कमिश्नरों की बैठक ली.
बैठक में बताया गया कि 'एक हफ्ते बाद मुख्य सचिव इन इलाकों का दौरा करेंगे. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जोन कमीश्नर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्मार्ट सिटी के तौर पर चिन्हित शहरों की सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, चौक-चौराहों के सौन्दर्यीकरण पर विशेष तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य सचिव ने बिजली की बरबादी रोकने और बिजली की खपत पर नियंत्रण रखने को कहा है. समय से पहले स्ट्रीट लाईट जलाना और सुबह देर से बंद करने की प्रक्रिया को उन्होंने गम्भीरता से लिया है. मुख्य सचिव ने बताया कि 'सीएम ने राज्य के सभी नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों को सुबह 6 बजे से अपने-अपने शहरों के वार्डों का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं'.