छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: मेडिसिन सेंटर से 1लाख नकली गोलियां जब्त, संचालक फरार - 1 लाख से ज्यादा गोलियां बरामद

खाद्य एवं औषधि विभाग रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने नकली और प्रतिबंधित दवा बनाने वाले मेडिसिन सेंटर से 1 लाख से ज्यादा गोलियां बरामद की है.

गौतम मेडिसिन सेंटर से 1लाख नकली गोलियां जब्त
गौतम मेडिसिन सेंटर से 1लाख नकली गोलियां जब्त

By

Published : Mar 5, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:46 PM IST

रायपुर:खाद्य एवं औषधि विभाग रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है.विभाग की टीम ने एक मेडिसिन सेंटर में छापा मारकर वहां से तकरीबन एक लाख रुपये से ज्यादा की नकली और प्रतिबंधित गोलियां जब्त की है. कार्रवाई में लगभग 8 अफसरों की टीम देवपुरी स्थित मेडिसिन पर छापा मारा.

मेडिसिन सेंटर से 1लाख नकली गोलियां जब्त

बता दें कि 24 फरवरी को विभाग ने निजी मेडिसिन सेंटर में छापामार कार्रवाई की थी. जहां से दवाइयों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सभी दवाइयां निकली थी और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाइओं का व्यापार किया जा रहा था.

गौतम मेडिसिन सेंटर से 1लाख नकली गोलियां जब्त

साथ ही छापेमार कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली थी कि लाखों गोलियों को व्यापारी रायपुर के बाजारों और दूसरे प्रदेशों में खपा चुका है, जिसके बाद कार्रवाई में तेजी लाई गई और जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की गई.

दुकान संचालक के फरार होने की खबर

वहीं दुकान के संचालक श्रवण कुमार मंधनी उर्फ शिशुपाल रायपुर से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग मेडिसिन सेंटर से दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. ड्रग विभाग की टीम बनाकर आगे की तैयारी कर ली गई है. कानून के जानकारों का कहना है कि इस मामले में 7 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details