रायपुर : भाठागांव जोन 6 के ऑफिस के पीछे जर्जर टंकी को तोड़ने के दौरान हुए हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर का नाम संतोष साहू बताया जा रहा है. महापौर ने मृतक के परिवार को 1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
बता दें कि भाठागांव में जर्जर पानी टंकी को तोड़ते वक्त हादसा हो गया था. 3 मजदूर टंकी को तोड़ने के काम में लगे हुए थे, लेकिन टंकी का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया. 2 मजदूरों ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. लेकिन एक मजदूर टंकी में फंस गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका है.