लेबो-देबो के तहत सीएम भूपेश ने देवांगन समाज से जमीन के बदले मांगे वोट - रायपुर
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवांगन समाज की ओर से गुढ़ियारी में आयोजित मां परमेश्वरी पूजा महोत्सव में शामिल हुए और पूजा अर्चना की. कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने सीएम से सामाजिक भवन के लिए 1 एकड़ जमीन देने की मांग की, जिसमें समाज के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं मिल सकें.
सीएम भूपेश बघेल
इस मांग को सीएम ने स्वीकार करते हुए मंच से देवांगन समाज को रायपुरा में एक एकड़ जमीन देने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने इस घोषणा के साथ ही समाज के लोगों के सामने एक मांग भी रख दी.