छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: मांड़ नदी के पास से लापता हुआ युवक, तलाश जारी - पुलिस

शनिवार सुबह मांड़ नदी में नहाने गया युवक लापता. युवक का नाम अमित कुमार तिवारी बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी का रहने वाला था.

नदी के पास से मिला युवक का सामान

By

Published : Jun 17, 2019, 8:54 AM IST

रायगढ़: जिले में एक 28 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों से मिली जानकारी और नदी के पास से मिले सामान के आधार पर पुलिस ने युवक की नदी में डूब कर मौत होने की आशंका जताई है. लापता युवक का नाम अमित कुमार तिवारी बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी का रहने वाला था.

मांड़ नदी के पास से लापता युवक

नदी में डूबने की आशंका
परिजनों के अनुसार अमित शनिवार सुबह 10 बजे घर से नहाने के लिए अंबे टिकरा की ओर गया था जो घर वापस नहीं लौटा. अमित के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान परिजनों को अमबेटिकरा मांड नदी किनारे अमित का कपड़ा ,मोबाइल और चप्पल मिला जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित की मांड़ नदी में डूबकर मौत होने की आशंका जताई है.

पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने संदेह के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदीं में दिनभर तलाशी की गई लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चला. मौसम खराब होने की वजह से परिजनों को खाली हाथ हापस लौटना पड़ा. फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना से जुड़े हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं अमित का परिवार नदी किनारे टकटकी लगाए बैठा है कि शायद उनका बेटा उन्हें वापस मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details