छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिसवाले के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, रेप के बाद पीड़िता की मौत - पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कांस्टेबल के बेटे ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया है, जिसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. आरोपी को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 12:04 PM IST

रायगढ़:कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जिसके बाद मामले की छानबीन में पुलिस कांस्टेबल के बेटे को आरोपी बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो

मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने से उसकी मौत हुई है. उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थी. घर के पास ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी.

पढ़ें: रायगढ़: मांड़ नदी के पास से लापता हुआ युवक, तलाश जारी

पुलिस का बेटा निकला आरोपी
मामले प्राथमिक जांच के बाद पुलिस कांस्टेबल का बेटा किशन चौहान को आरोपी बताया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किशन चौहान मृतिका को पहले जानता था. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी किशन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती के साथ दुष्कर्म
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपी द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसके कारण ही युवती की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details