छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी की टंकी में कूदे युवक-युवती, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रायगढ़ के चक्रधर नगर में युवक और युवती ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों को ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Chakradhar Nagar Police Station
चक्रधर नगर पुलिस थाना

By

Published : Jun 14, 2020, 12:44 PM IST

रायगढ़:शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र में शनिवार को एक युवक और युवती ने पानी की टंकी में छलांग लगा दी. टंकी में पानी कम होने वजह से दोनों के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,जिसके बाद युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एंबुलेंस में युवक और युवती

कोंडागांव पुलिस ने सुलझाई 24 घंटे के भीतर कत्ल की गुत्थी, पड़ोसी पर आरोप

शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र में शनिवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक-युवती पानी की टंकी में कूद गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि युवक अंशु प्रधान सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है और युवती तमनार की बताई जा रही है. दोनों ने टंकी में छलांग लगा दी थी, लेकिन, टंकी में पानी कम होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ. दोनों को ही गंभीर चोट आई है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details