रायगढ़:घर से बाहर रहकर काम करने वाली महिलाओं के लिए 3 करोड़ की लागत से वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने की तैयारी की जा रही है. शहरवासियों की मांग पर लगभग सात बार बजट में प्रस्तावित हुआ, लेकिन वर्किंग वुमन हॉस्टल के लिए राशि स्वीकृत नहीं हो पाई. अब जल्द ही शहर को वर्किंग वुमन हॉस्टल मिलने वाला है.
रायगढ़ में 3 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वुमन हॉस्टल, निगम ने की राशि स्वीकृत - रायगढ़ रेलवे स्टेशन
3 करोड़ की लागत से वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए नगर निगम ने राशि स्वीकृत कर दी है.
बता दें कि शहर में कई छोटे-बड़े दुकान और शॉपिंग मॉल हैं, जहां पर शहर और बाहर की महिलाएं आकर काम करती हैं. ऐसे में उनके रुकने की व्यवस्था निजी स्तर पर होता है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर कोई खास इंतजाम नहीं होते हैं. इसे देखते हुए नगर निगम ने वर्किंग वुमंस के लिए हॉस्टल बना रहा है.
3 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्टल
हॉस्टल के लिए नगर निगम ने अपने बजट में राशि की मांग की थी, जो अब लगभग 3 करोड़ की लागत से बनेगा. निगम रेलवे स्टेशन के पास पीडब्ल्यूडी के खंडहर बंगले को तोड़कर वर्किंग वुमन हॉस्टल का निर्माण करेगा.