बरौद सरपंच ने बताया कि, 'साल 2010 में कंपनी लगने से 350 परिवार विस्थापित हुए थे, जिन्हें कोल इंडिया पुनर्वास नीति के तहत 2012 में नौकरी सृजित है, लेकिन अभी तक इन लोगों को नौकरी नहीं दी गई है'.
रायगढ़ : विस्थापितों ने नौकरी की मांग को लेकर SECL के सामने दिया धरना - विस्थापितों
रायगढ़ : जिले के तमनार स्थित एसईसीएल कंपनी में बरौद के मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विस्थापित परिवारों को नौकरी नहीं दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने की हड़ताल
उन्होंने कहा कि, 'प्रबंधक द्वारा दस्तावेज जमा करवाकर पोस्टिंग रोक दी गई है. प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की जमीन लेते समय जिले के अंतर्गत नौकरी पर रखने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं दी गई है, लिहाजा ग्रामीण 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.