रायगढ़: नगर निगम रायगढ़ में महापौर की सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है. अनुसूचित जाति वाले वोटरों की संख्या रायगढ़ नगर निगम में अधिक है. यही वजह है कि महापौर की सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है.
शहर सरकार: रायगढ़ में महापौर की सीट महिला के लिए आरक्षित, बीजेपी और कांग्रेस ने आयोग को कहा थैंक्यू - महापौर
रायगढ़ में महापौर की सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है.
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 48 वार्ड आते हैं, जिसमें अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या ज्यादा है, जिससे इस बार भी नगर निगम महापौर के लिए अनुसूचित जाति को आरक्षित रखा गया है, जिसमें महिला के लिए आरक्षण दिया गया है.
आरक्षण को लेकर पार्टी ने की धन्यवाद
बता दें 2004, 2009, 2014 और 2019 में अनुसूचित जाति के लिए यह आरक्षित सीट रही है. 2014 में नरेश चौहान उर्फ मधुबाई किन्नर ने निर्दलीय के तौर पर महापौर का चुनाव जीता. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आयोग का धन्यवाद दे रहे हैं और जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं का कहना है कि 'आलाकमान के दिशा अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी'.