रायगढ़: धरमजयगढ़ के वनविभाग काष्ठागार में सुंदर कलाकृतियां उभारने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये कला बिखेर रही हैं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गृहणियां. 28 अक्टूबर से शुरू हुई कार्यशाला में घास से सुंदर टोकरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बंधन योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. 50 से ज्यादा महिलाओं को सवाई घास से बॉस्केट (टोकरी) बनाने की कला सिखाई जा रही है.
सवाई घास को बुनकर सुंदर और मजबूत टोकरी बनाने का काम महिलाएं सीख रही है. ग्रामीण अंचलों में ज्यादातर सवाई घास से सिर्फ रस्सी बनाने का काम किया जाता रहा है, लेकिन अब एक खोज और प्रशिक्षण के सहारे सुंदर और मजबूत बॉस्केट बनाने की कला बताई जा रही है. जो इन महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत पहले 7 प्रशिक्षण सेंटर बनाए गए थे, लेकिन दूरी और समय को ध्यान में रखते हुए अभी एक सेंटर धरमजयगढ़ काष्ठागार को बनाया गया है. जहां ओडिशा से आईं ट्रेनर महिलाओं को इस कला से रूबरू करा रही हैं.
पढ़ें-बिलासपुर: इस दिवाली गोबर और मिट्टी के दीयों से रोशन होगा घर और आंगन